प्रशन्सा या आलोचना नहीं ,विश्लेषण आवश्यक ..........। अनुच्छेद 370 समाप्त हो गया ,अच्छा हुआ। तीन तलाक पर कानून लाया गया अच्छा हुआ। राम मंदिर पुनर्निर्माण प्रारम्भ हुआ ,अच्छा हुआ। पिछले 8 -9 सालों में उरी,गलवान घाटी और CRPF की बस पर हमले के कुछ उदाहरणों को छोड़ दिया जाए तो आए दिन होने वाले आतंकवादी हमले नहीं हो रहे हैं,अच्छा हो रहा है। सनातन धर्म को जो मन इस देश में कई वर्षों पहले मिल जाना चाहिए था वो आखिरकार आज मिल रहा है,अच्छा हो रहा है। देश फिर से एकता के सूत्र में बंध रहा है ,अच्छा हो रहा है। महामारी से निपटने में विकसित देशों से कई गुना ज़्यादा हम सफल हो रहे हैं,अच्छा हो रहा है। यह सब सोचकर ,सुनकर ,पढ़कर हर भारतीय को गर्व होगा और होना भी चाहिए। वैसे इस लिस्ट में और कई उपलब्धियां जोड़ सकते हैं हम। लेकिन यदि इतना ही बढ़िया चल रहा है सब तो फिर तेल 190 रुपये लीटर,पेट्रोल 113 रुपये लीटर क्यों है ?दवाइयां इतनी महंगी क्यों है ?हर चीज़ पर टैक्स देने के बाद भी सड़कें उखड़ी हुई ,सरकारी स्कूल ,ऑफिसेस ,अस्पताल बदहाल क्यों है ?समस्याएं सबको पता है पर जवाब कोई ढूंढना ही नहीं ...
संदेश
अप्रैल, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं